

गाजीपुर। सोमवार को एसपी ओमवीर सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी विशेश्वरगंज कार्यालय चौकी में नव निर्मित भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण तथा स्नानागार का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के लोगों से यह अपील की गई कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी अवैध गतिविधि व अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी दें जिससे अपराधों को नियंत्रित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद थे।







