पक्के मकान के सपनो को हमारी सरकार ने किया साकार: राज्य मंत्री

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम रविवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे भाजपा जनप्रतिनिधियों तथा जिला पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले का हाल जाना। इस अवसर पर मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे देश प्रदेश खुशहाली कि ओर अग्रसर है। आज समाज का कमजोर से कमजोर व्यक्ति सरकार के निष्पक्ष रुप से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ पात्र को सरलता से प्राप्त हो इसमे हमारी विशेष भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के लिए सरकार के पास धन कि कोई कमी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज झोपडी, टीन सेड, मिट्टी के मकानो, प्लास्टिक आदि के तम्बू मे जीवन जी रहे लोगों के अपने पक्के मकान के सपनो को हमारी सरकार ने साकार किया है। मंत्री का अतिथि गृह मे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, भानुप्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, साधना राय ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोकसभा सयोजक कृष्णबिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, शैलेष राम एवं किरन सिंह आदि उपस्थित रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.