शिक्षा से जोड़ने वाले बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर एमएलसी ने कहा…..

गाजीपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र शिक्षा क्षेत्र देवकली बरहपुर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ बुधवार को विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय बरहपुर की छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना गीत एवं कंपोजिट विद्यालय रामपुर मांझा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित है। इसी क्रम में विधान परिषद् सदस्य द्वारा 10 बच्चों का नामांकन प्रवेश फॉर्म भरकर किया गया।

तत्पश्चात नामांकित छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित करते हुए बच्चों में मिष्ठान भी वितरित किया। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय बुढ़नपुर एवं तारडीह के बच्चों द्वारा क्रमशः जुडो-कराटे एवं योगा प्रदर्शन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके उपरान्त कक्षास्तर के अनुरूप भाषा एवं गणित विषय के निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले 10-10 निपुण बालक एवं बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। तत्पश्चात कक्षा कक्ष संचालन में सकारात्मक योगदान एवं नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों को करने वाले ब्लाक के सर्वाेत्तम अध्यापक एवं शिक्षामित्रों के साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने वाले विकास खण्ड देवकली के 10 ग्राम प्रधानो एवं सामुदायिक सहभागिता में सक्रीय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को भी विधान परिषद् सदस्य, उपजिलाधिकारी सैदपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

तत्पश्चात विकास खण्ड देवकली के अध्यापकों द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बाइक रैली निकाल कर जन समुदाय को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान विधान परिषद् सदस्य ने कहा कि गाँव का प्रत्येक बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उपजिलाधिकारी सैदपुर ने वहा उपस्थित ग्रामवासियों से आवाहन किया कि जनसमुदाय को अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराए। जिला बेसिक शिक्षा हेमंत राव ने कहा कि जिस तरह पिछले शैक्षिक सत्र में जो उपलब्धि जनपद को प्राप्त हुई थी इस वर्ष भी उसी उर्जा के साथ 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने हेतु बेसिक विभाग कटिबद्ध है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वंचित वर्ग, बाफोर्स एवं मुसहर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु न्याय पंचायत से लेकर ब्लाक स्तर तक की कार्ययोजना पर कार्य करने का विश्वास कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को दिलाया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, ए०आर०पी० आदि लोग उपस्थित थे। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली उदय चन्द्र राय ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.