गाजीपुर में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

सुहवल(गाजीपुर) ।पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने बीते देर रात सुहवल थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को बिना अनुमति से पड़ोसी जनपद चंदौली जाकर एक मछली व्यवसायी के ट्रक को पकडने एवं उससे धन उगाही की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए है। एसपी के इस सख्त एक्शन से महकमें के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सुहवल पुलिस आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है। चर्चा है कि सुहवल थानाध्यक्ष बागीश बिक्रम सिंह अपने किसी खास के जरिए इस मछली लदे ट्रक को पकडने व उससे धन उगाही के लिए बृहस्परिवार को निजी वाहन से सादे वेश में अपने पुलिस कर्मियों के साथ चंदौली गये थे,मगर ट्रक की लोकेशन नहीं मिल सकी,वापस थाने आए । इसके अगले दीन बीते शुक्रवार को तीन निजी वाहनों में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह,दीवान देवेन्द्र यादव,कांस्टेबल शुभम‌ यादव,शिवकुमार और मनोज के साथ गए थे,जहाँ उन्होंने इस ट्रक को हाइवे से अपने कब्जे में लेकर सुहवल ले आये। जानकारी होने के बाद भी सुहवल थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों से छुपाए रखी।जो घोर लापरवाही है। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही में थानाध्यक्ष सुहवल बागेश बिक्रम सिंह, एसआई राम बाबू, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल सुभम यादव, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। इस संम्बध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया बिना अनुमति के गैर जनपद जाने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.