लोक सेवा आयोग मे आर्मी सूबेदार के बेटे का हुआ चयन

गाजीपुर के लाल का लोक सेवा आयोग में चयन


गाजीपुर। विकासखंड करंडा क्षेत्र के बक्सां गांव निवासी स्व.फौजदारी सिंह यादव के सुपौत्र विपिन कुमार यादव का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बतौर पीसीएस अधिकारी के पद पर चयनित हुआ है। इस चयन से जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि आर्मी सूबेदार सिरबल सिंह यादव एवं सुनीता यादव के सुपुत्र विपिन कुमार यादव शुरू से ही मेधावी रहा है। इनकी स्कूल की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से हुई। स्कूली शिक्षा से ही इसने हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विपिन ने बीटेक की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लिया। बीटेक करने के बाद विदेश की कंपनियों से भी नौकरी का ऑफर आया परंतु शुरू से ही इनकी रूचि प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी। इसीलिए प्रथम प्रयास में ही लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर लिया। चयन की जानकारी मिलते ही लखनऊ स्थित आवास एवं गृह जनपद बक्सा मे लोगों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.