स्कूली बच्चों की परेशानी को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक, कहा….

गाजीपुर। बुधवार को जनपद के विशिष्ट बी0टी0सी0 शिक्षक एसोसिएशन उ0प्र0 के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने हेमन्त राव को अवगत कराया कि भीषण गर्मी व लू के वजह से छोटे बच्चों को 2 बजे तक विद्यालय में अध्ययन के पश्चात घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना बनी रहती है। अतः भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय समय मे परिवर्तन करने का आग्रह किया। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिक्षक संघ की मांगों से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। उनकी अनुमति मिलने के पश्चात विद्यालय समय मे परिवर्तन का निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, आनंद सिंह, अनिल कुमार, सुधाकर सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.