सत्यदेव डिग्री कॉलेज में मनाई गई डा.अंबेडकर जयंती

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आप कॉलेजेज के सीएमडी प्रो. आनंद सिंह और एमडी प्रो. सानंद सिंह ने डा. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किये। प्रो.आनंद सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। इसलिए अंबेडकर हम लोगों के बीच ना रहते हुए भी वैचारिक रूप से जिंदा है। भारत के प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनके नेतृत्व में संविधान का निर्माण हुआ। जिसके सहारे आज भी भारत की प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। बच्चों को उनके जीवन उनके विचार का वृहद अध्ययन कर उनसे कुछ सीखने की महती आवश्यकता है।प्रो. सानंद सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण के प्रमुख स्तम्भ,वंचित समाज के मूकनायक,स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में समाज का असहयोग तथा तिरस्कार झेलते हुए तात्कालीन भारत के सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यता (अर्थशास्त्र के दो विषयों से पीएचडी) धारित करने वाले दलितों के मसीहा,भारत रत्न,डॉ.भीमराव अम्बेड़कर”बाबा साहेब” जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891ई० को मध्य प्रदेश के इन्दौर के महू छावनी में हुआ था।अंबेडकर हम लोगों के बीच ना रहते हुए भी वैचारिक रुप से जिंदा दै। इस अवसर पर सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक,अमित सिंह रघुवंशी ,प्राचार्य डा. राम चन्द्र दूबे प्राध्यापक गण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.