एडीएम सहित जंगीपुर पुलिस ने किया रूट मार्च,दिया सुरक्षा का भरोसा

एडीएम सहित जंगीपुर पुलिस ने किया रूट मार्च, दिया सुरक्षा का भरोसा

गहज़ीपुर । नगर निकाय चुनाव को भयमुक्त और शांति पूर्ण चुनाव और आगामी त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार को एडीएम व एसपी सिटी ने जंगीपुर में रूट मार्च किया। इनके साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। उन्होंने आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से यह पैदल मार्च किया। बाजार एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित दुकानदारों से संवाद कर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहां पर मौजूद सब्जी विक्रेताओं, स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों, रिक्शा चालकों से वार्ता की। बताया कि लोगों को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर दुकानें लगानी चाहिए, ताकि दुर्घटना न हो सके। एडीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव को कराया जाएगा, आम जनता से अपील किया कि बिना भेद भाव किए निष्पक्ष चुनाव हो और आगामी ईद के त्योहारों के मद्देनजर पैदल मार्च निकाला गया है। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया है।
रूट मार्च में जंगीपुर थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा सहित जंगीपुर चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.