26वें वेलफेयर उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब का 26वें वेलफेयर उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रामदूत इंटरनेशनल स्कूल मिश्रौलिया रौजा के सभागार में किया गया। उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम नगीना सिंह यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, राजेश्वर सिंह प्रबंधक गौरी शंकर पब्लिक स्कूल एवं समारोह अध्यक्ष सुरेंद्र यादव प्रबंधक रामदूत इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में क्लब द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं के बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। क्लब द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण तथा दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे हैं प्रयासों के लिए पूरे क्लब परिवार को साधुवाद है। इस सत्र के गायन एवम नृत्य में चयनित छात्र छात्राओं ने सुर और ताल का ऐसा जलवा बिखेरा की सभाकक्ष में बैठे लोगो को थिरकने को मजबूर कर दिया। सेंट जॉन्स स्कूल की टीचर माया नायर तथा रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सुरेश गुप्ता ने “तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना…” युगल गीत की हूबहू प्रस्तुति कर दर्शकों सहित अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा खूब वाहवाही लूटी।

गीत और नृत्य के कार्यक्रमों के बीच बीच में इस वर्ष क्लब द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताओं सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक, मेहंदी, निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, गायन एवं नृत्य में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कारों में प्रमाण पत्र व शील्ड का वितरण भी होता रहा। पुरस्कारों का वितरण दी प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक माघव कृष्ण, बुद्धा हॉस्टल के प्रबंधक वंश राज मौर्य, रामेश्वरम गुरुकुलम के प्रिंसिपल राघवेंद्र सिंह, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आनंद कुमार, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अंगद कुमार, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के कोऑर्डिनेटर स्वप्निल राज तथा शैलेंद्र राय तथा मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल के प्रिंसिपल विनय राय ने किया।
क्लब द्वारा हर वर्ष दिया जाने वाला पर्यावरण संरक्षण सम्मान रणवीर यादव को तथा स्व0चंद्रिका प्रसाद स्मृति उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान चंदना बनर्जी को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब के विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों में सहयोग के लिए ओजस कोचिंग नवाबगंज के छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब पीआरओ सूर्य रेखा मणि,सचिव अभिषेक सिंह, संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ सचिव शहाना जहां ने किया। जबकि क्लब के आय-व्यय निरीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार तथा क्लब जनपद गवर्नर पवन पांडे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्सव का समापन देर शाम राष्ट्रगान गाकर किया गया। अंत में क्लब अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.