पी.जी. कॉलेज में 21 अप्रैल से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म

पी.जी. कॉलेज में 21 अप्रैल से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म 21 अप्रैल से भरे जाएंगे।
उक्त सूचना देते हुए प्राचार्य प्रोफे० डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में आगामी सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए प्रतीक्षारत छात्र- छात्राए अपना प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की वेबसाइट : http://www.pgcghazipur.ac.in पर लाग इन कर 21 अप्रैल से भर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के लिए बेवसाइट 21 अप्रैल से 20 जून तक खुली रहेगी।
प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राएं चयनित विषय में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के उपरांत प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क भी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ही आनलाईन जमा करेंगें। आनलाईन आवेदन करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। छात्र छत्राओं को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या की दशा में समस्या समाधान हेतु कार्यालय अवधि में महाविद्यालय कार्यालय में आकर या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड, प्रवेश परीक्षा तिथि, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउन्सलिंग आदि सूचनाएं आवश्यकतानुसार समय -समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.