अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथो पर रहेगी नजर


गाजीपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी, सी0ओ, एस0ओ0, आर0ओ एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मंगलवार को रायफल क्लब सभागार में बैठक ली। बैठक के दौरान अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथो का स्थलीय समीक्षा की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी जंगीपुर, दिलदारनगर, सैदपुर एवं सादात के कई बूथो पर अतिसंवेदनशील स्थल को कड़ाई से पालन करने एवं लगातार चेकिग किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि जितने भी अपराधी पर अपराधिक मामले है उसकी गहन समीक्षा की जाय तथा उसपर विशेष निगरानी रखी जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि पार्टियो के प्रत्याशियों द्वारा जितने भी प्रचार वाहन हैं वो बिना अनुमति के नही चलने चाहिए। शासन द्वारा नामित प्रचार वाहन ही चलेगे। इसके अतिरिक्त कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति प्रचार वाहन का प्रयोग करता है तो तत्काल गाड़ी को सीज किया जाय।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार में जितना भी धनराशि का खर्च हो रहे है उनकी गम्भीरता से समीक्षा कर एक-एक लेखाधिकारी बैठाया जाय। चुनाव के दौरान बूथ स्थल पर जाने वाले रास्तो की जानकारी ली, जिसमें बताया कि कोई भी रास्ता अवरोधक उत्पन्न न हो। जहा रास्ते खराब है तत्काल उसे ठीक करायी जाय। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि जितने भी बूथ से नजदीक शराब की दुकान है उसके आस-पास लगातार चेकिंग किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बूथ से 8 किलो मीटर की दूरी तक ठेके या शराब की दुकानो को लगातार चेक किया जाय एवं चेक की गयी दुकानो का प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। उन्होने निर्देशित किया कि जितने भी बूथ सदेहजनक है उसपर बायोमैट्रिक स्थापित कर हर व्यक्त का आधार कार्ड चेक किया जाय। चेक करने के उपरान्त ही उसे वोट स्थल तक भेजा जाय। ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड फर्जी एवं दूसरे का आधार कार्ड लेकर वोट देने जाता है तो उसे चेक कर जेल भेजा जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.