कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न, डीएम-एसपी लेते रहे जायजा


गाजीपुर। जनपद में 3 नगर पालिका एवं 5 नगर पंचायतो के 266 बूथो पर मतदान सकुशल एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से मतदान की समाप्ति तक जनपद में कुल मतदान प्रतिशत 56.5 रहा। जनपद में 266 पोलिंग पार्टियो द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान सम्पन्न कराया गया। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो पर ए एम एफ लगायी गयी थी तथा बूथो की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी।
मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 4 मई 2023 को प्रातः 7 बजे से ही जनपद के विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षत्रो में हो रहे मतदान का जायजा लेने हेतु विभिन्न मतदान केन्दो, बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नगर पालिका परिषद गाजीपुर के मतदान केन्द्र एम ए एच इण्टर कालेज, चश्मे रहमत स्कूल निगाही बेग, अजीमियां इस्लांमियां स्कूल बड़ापुरा

नगर पंचायत बहादुरगंज के वासुदेव वि0निकेतन, कन्या प्राथमिक पाठशाला बहादुरगंज, कार्यालय नगर पंचायत बहादुरगंज, फिजा मेरी सिटी स्कूल बहादुरगंज, नगर पालिका मुहम्मदाबाद के मतदान केन्द्र इस्लामियां स्कूल मुुहम्मदाबाद, जू0हाई0 स्कूल मुहम्मदाबाद, खण्ड विकास कार्यालय मु0बाद, डा0 एम ए अंसारी इण्टर कालेज युसुफपुर, नगर पंचायत सैदपुर मे बनाये गये मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला तखनियां, प्रा0पाठशाला सैदपुर प्रथम, नगर पंचायत सादात मे प्राथमिक पाठशाला सादात प्रथम एवं इस्लामियां प्राथमिक पाठशाला सादात का स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे मतदान का जायजा लिया तथा मतदान अधिकारियो को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शासन की गाइड लाईन के अनुसार ही मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होने मतदान केन्द्रो पर लगायी पुलिस फोर्स को निर्देश दिया कि बूथो पर किसी भी दशा में फर्जी मतदान न होने पायें। उन्होने निर्देश दिया कि मतदान समाप्ति के पश्चात बैलेट बाक्स जब तक स्ट्रांगरूम में जमा करा कर शील न करा लिया जाये तब तक अधिकारी पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने जिम्मेदारियों को निभायेगे। बैलेट बाक्स सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.