गाजीपुर जिले में मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहा यह नगर पंचायत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज गुरूवार को सम्पन्न हुआ। इस चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। एक तरफ जहां पोलिंग पार्टियां अपने साजो सामान के साथ पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए थे।

कई मतदान क्षेत्रों में डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने भी पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। जिले में 4 मई को 3 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में चेयरमैन और सभासद पद के लिए मतदान हुआ। नगर पालिका गाजीपुर में 45.12 प्रतिशत, नगर पालिका मुहम्मदाबाद में 59.32 प्रतिशत और नगर पालिका जमानियां में 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार नगर पंचायत सैदपुर में 64.51 प्रतिशत, नगर पंचायत सादात में 60.34 प्रतिशत, नगर पंचायत बहादुरगंज में 63.57 प्रतिशत, नगर पंचायत जंगीपुर में 62.39 प्रतिशत और नगर पंचायत दिलदारनगर में 55.4 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान दोपहर में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी दिनेश यादव और आमिर अली कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में जमकर बहस हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चुनाव अधिकारियो ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली में ले गई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.