छात्र-छात्राओं को सपना सिंह ने वितरित किया टैबलेट


गाजीपुर। उ.प्र. सरकार के युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी०कॉलेज के सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। संस्थान के एमबीए एवं एमसीए के कुल 92 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंधक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया एवं समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया और इसकी उपयोगिता को समझाया।

कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व उन्होंने पी० जी० कॉलेज के संस्थापक बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध को बताया साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार हेतु तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रतिभा मिश्रा उप जिलाधिकारी ने लाभार्थी छात्र छात्राओं को टेबलेट की तकनीकी से अवगत कराया और उनके सदुपयोग एवं दुरूपयोग को बताया। अजीत कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया युवा सशक्तिकरण योजना सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे युवा सशक्त और प्रदेश स्मार्ट बनेगा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा० अमित प्रताप ने किया। कार्यक्रम में डा० नीतू सिंह, राहुल आनंद सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, श्री व्यंकटेश , नागेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.