
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित जनपद के राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अंलकार कन्वर्जन एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में निर्माण, जीर्णाेद्वार कार्य, स्वीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बेसलाइन सर्वे के अन्तर्गत 35 पैरा मीटर पर डी०पी०आर० की तैयारी की स्थिति एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये कार्य का अनुश्रवण के सम्बन्ध में बैठक रायफल क्लब सभागार में हुयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शासन से निर्धारित बेसलाइन सर्वे के अन्तर्गत 35 पैरा मीटर पर डी०पी०आर० की तैयारी की स्थिति पर जनपद गाजीपुर के कुल-28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को अपने डीड पर उल्लिखित समय सीमा के अन्तर्गत कार्यों का सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये तथा प्रधानाचार्याे को कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्य का अनुश्रवण एवं शासन द्वारा निर्धारित प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माण, यू-डायस, मानव सम्पदा, वृक्षा रोपण एवं शासकीय धनराशि का नियमानुसार आवंटित बजट के सापेक्ष उपभोग किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक मे राजकीय बालिका इ0का0 नारीपचदेवरा, राजकीय बालिका इ0का0 गहमर के प्रधानाचार्य के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
