किया गया समस्याओं का निस्तारण, वसूला गया डेढ़ लाख

शासन के निर्देशन पर विद्युत समाधान दिवस का किया गया आयोजन।


गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत सब डिवीजन दिलदारनगर के सायर उपकेंद्र पर शासन के निर्देशन पर विद्युत समाधान दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि शायर पावर हाउस के शायर गांव के पंचायत भवन में बिजली विभाग का मेगा कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 80 उपभोक्ताओं की समस्यायों का निस्तारण किया गया। वही राजस्व वसूली डेढ़ लाख किए गया तथा 10 लोगों का डबल बिल बंद किया गया। 15 लोगों का मौके पर मीटर लगाया गया वही बकाए पर 10 लोगों की लाइन खोली गई। जिनके मीटर में कुछ समस्या थी उसको मौके पर सही कराकर लोगों का समाधान किया गया। उपर्युक्त कैंप में एसडीओ दिलदारनगर, इंजीनियर कमलेश प्रजापति, जेई शायर शशिकांत पटेल, ऑपरेटर रामविलास यादव, बड़े बाबू मुकेश कुमार तथा सायर के समस्त कर्मचारी तथा मीटर रीडर उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.