किया गया जागरूक, दी गई हिदायत

मिशन शक्ति 15 दिवस अभियान के तहत समस्त थानो की पुलिस द्वारा चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान


समस्त थानो की महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, स्कूलों/कॉलेजो व प्रमुख मार्गो आदि पर की जा रही चेकिंग


महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं/बलिकाओं को किया जा रहा जागरूक


बेवजह घुमने वाले सोहदों/मनचलों को दी जा रही कड़ी चेतावनी


गाजीपुर। शासन द्वारा बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति 15 दिवस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं और महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त निर्देश के क्रम में समस्त थानो की पुलिस द्वारा सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूलों/कॉलेजों, मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोमवार को चेकिंग की गई तथा बालिकाओं और महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। जगह जगह पर बेवजह घुमने वाले सोहदों/मनचलों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.