1 जुलाई से शुरू होगा सीवर के ख़िलाफ़ पोस्ट कार्ड भेजो महाअभियान


गाजीपुर। समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने बताया कि 1 जुलाई से सीवर के कार्य में हो रही अनियमितता व भ्रस्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री को नगर क्षेत्र मे निवास कर रहे लोगों द्वारा 5000 पोस्ट कार्ड की शुरुआत कचहरी से की जाएगी। उन्होंने बताया की पिछले 4 वर्षों से सीवर के धीमे गति से कार्य के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक ही रोड की बार बार खुदाई के चलते पूरे नगर की रोड का खस्ता हाल हो गया है। लोगों का रोड पर चलना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा की जबतक संस्था के ख़िलाफ़ शासन द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती है तब तक यह अभियान जारी रहेगा।