
गाजीपुर। दो पहिया वाहन चालकों के लिए उनके अपने वाहन का समय से सर्विसिंग के साथ ही साथ ओरिजिनल पार्ट्स के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था और उसके लिए अधिक मूल्य चुकाना पड़ता था लेकिन उनके वाहनों में लगने वाले पार्ट्स की कोई गारंटी नहीं मिलती थी। इन्हीं सब को देखते हुए गाजीपुर के आरटीओ कार्यालय के पास पीकपार्ट कंपनी ने अपना नया शोरूम बाबा विश्वनाथ इंटरप्राइजेज एलीगेंट एप्लाइंसेस अतरौली महाराजगंज के सामने खोला है। जहां पर सभी कंपनियों के दोपहिया मोटरसाइकिल के सर्विसिंग की व्यवस्था के साथ जेनुइन पार्ट्स गारंटी के साथ उचित मूल्य पर देने का वादा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर शोरूम के प्रबंधक और कंपनी के रीजनल मैनेजर संजय सिंह ने क्या बताया कि इस स्मार्ट गैरेज में मल्टी ब्रांड मोटरसाइकिल ओ केसर सिंह होती है और कस्टमर भी हमारे सर्विस से संतुष्ट होते हैं क्योंकि सबसे कम रेट में हमारे यहां मोटरसाइकिल ओ की सर्विसिंग होती है और मोटरसाइकिल के पार्ट्स में उचित डिस्काउंट भी दिया जाता है।
