कावड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने दिया अधिकारियों को निर्देश, कहा…

गाजीपुर। हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। जिस हेतु कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम तक जाने हेतु शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को जनपद के विभिन्न घाटो जिसमें, ददरी घाट, चीतनाथ घाट, नौवापुरा घाट (साई नाथ मन्दिर) एवं महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। ददरी घाट का निरीक्षण के दौरान जिला उन्होने कहा कि कावरियों को पानी भरने पुल के माध्यम से कोई असुविधा प्राप्त न हो इस विषय पर ई0ओ0 नगर पालिको को निर्देश दिया साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था हेतु नामित सम्बन्धित अधिकारियों को करने का निर्देश दिया।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरिकेटिंग, लाईट की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो के साथ चर्चा की। उन्होने महाहर धाम पर कावरियों की निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा, कन्ट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि के व्यवस्था का जायजा लेते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर आख्या प्रस्तुत करें।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं कासिमाबाद, खण्ड विकास अधिकारी मरदह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।  

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.