यूपी, बिहार और हरियाणा में ऐसे मना सांसद अतुल राय का जन्मदिन

कई प्रदेशों में रक्तदान कर समर्थकों ने मनाया सांसद अतुल राय का जन्मदिन

डेस्क। कई जनपदों में रक्तदान कर समर्थकों ने मनाया घोसी सांसद अतुल राय का जन्मदिन। 4 जुलाई से युवावों द्वारा रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ जो BHU से आज बुधवार को मऊ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर लगाकर जारी रहा। बता दें कि गाजीपुर के साथ साथ बनारस, मऊ, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, हरियाणा और बिहार के कई ज़िलों में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया।

हरियाणा के हिसार में रक्तदान करते सामाजिक कार्यकर्ता नवीन राय टोनी और उनकी टीम

ग़ाज़ीपुर में हैपी राय, बलिया में सोनू राय, अविनाश पांडेय और मोनु राय, बनारस के बीएचयू में योगी प्रवीण, हनी सिंह, सचिन सिंह और राहुल राय, प्रयाग राज में विक्रांत शर्मा, लखनऊ में आदित्य राय, दिल्ली में विकास श्रीवास्तव, हरियाणा में अजय शर्मा, नवीन राय टोनी और शिवम् और बक्सर में विक्रांत राय के नेतृत्व में लगभग 719 युवाओं ने रक्त दान किया।

मालूम हो कि यह रक्तदान केवल इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कई सालों से सांसद समर्थक जब वह सांसद नहीं भी थे तब से करते आ रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से तो गाजीपुर में नवजोत राय के नेतृत्व में हो रहा है। नवजोत ने बोला की सांसद जी के चाहने वालों का मक़सद केवल एक है की उनके जन्मदिन के अवसर पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद की जाये , रक्त दान – महादान होता है और अपने लोकप्रिय नेता को हम सभी लोग इस तरीक़े से अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर अनेकों वृद्धा आश्रमों में भोजन कराने का काम उनके समर्थकों द्वारा किया जाता है साथ ही अस्पतालों में मरीज़ों में फल वितरण और मंदिर मस्जिद में पूजा और दुआ खवानी की जाती है। ओमकार ने कहा कि इस कोरोना महामारी के पहले से ही हम अनवरत पीछे 6 सालो से रक्तदान करते चले आ रहे है। गाजीपुर जनपद में भी चौथा वर्ष है। ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो के पास डोनर नही होता है। उन परिस्थितियों में हम सबके द्वारा किये गए रक्तदान से उनको मदद मिल जाती है। अखिलेश यादव ने कहा कि समर्थकों ने रक्तदान कर अपने नेता की समाज सेवा की भावना का सम्मान किया है और समाज को संदेश दिया है कि अतुल राय और उनके लोग आमजन की खैरियत, अमन-चैन के लिए कुछ भी करने को बराबर तत्पर रहते हैं।

हरियाणा के हिसार में नवीन राय टोनी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.