जल संरक्षण समिति की बैठक में विधायक ने अधिकारियों को दिया सुझाव

गाजीपुर। जिला भूमि व जल संरक्षण समिति की एक आवश्यक बैठक मनरेगा सेल के सभागार में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जंगीपुर विधानसभा के विधायक डा0 विरेन्द्र यादव एवं विधायक प्रतिनिधि विधानसभा सदर, ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी की उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा के अर्न्तगत 250 हे0 की परियोजनाये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (खेत-तालाब) के अंतर्गत 9 तालाब एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम  (अल्पसंख्यक) के अंर्तगत 800 हे0 की परियोजनाये तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनार्गत 608 हे0 की परियोजनाये अनुमोदित की गयी। समिति के सचिव भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चालित समस्त योजानाओं में प्रमुख पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अर्न्तगत मनरेगा कन्वर्जेन्स से जलभराव वाले क्षेत्र सैदपुर, मनिहारी, जमानियां ब्लाक में 250 हेक्टेयर की परियोजनाओ द्वारा ड्रेन बनाकर जल निकासी कराना सुनिश्चित किया जायेगा। विधायक जंगीपुर तथा विधायक प्रतिनिधि सदर द्वारा क्रमशः ग्राम बोगना एवं ग्राम धरम्मरपुर में ड्रेन बनाने का सुझाव दिया गया।

इसी प्रकार सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा चालित खेत तालाब के अर्न्तगत चयनित कृषको को 22×20×3 मी (52500.00) रूपए का अनुदान किया जायेगा। जिसका उद्देश्य वर्षा के जल संचयन एवं भूतल के जल स्तर को बढाना एवं खेत का पानी खेत में, गॉव का पानी गॉव में, अभियान चलाकर कृषक भाइयो को जागरूक करना है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत 800 हे0 की 8 परियोजनाओ में चयनित अल्पसंख्यक ब्लाक-भदौरा में बीजड-बंजर सुधार, असमतल क्षेत्रो में कण्टूर बांध, पेरिफेरल बांध, मार्जिनल बांध एव चेक-डैम का कार्य कराया जायेगा, जिससे भूमि को उपजाऊ बनाया जाय। इसी प्रकार पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनार्गत 08 गॉवो में बीहड-बंजर सुधार, अन उपजाऊ/कम उपजाऊ, असमतल क्षेत्र मेंकण्टूर बांध एव चेक डैम निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिससे उक्त क्षेत्र में कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता बढेगी। बैठक में उप कृषि निदेशक ने बताया कि 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी किसान बीमा करा लें। बैठक में उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे एवं प्राविधिक सहायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.