किडजी स्कूल में विशेषज्ञों ने किया बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण

गाजीपुर। किडजी एवं डिफेंस पब्लिक स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इस दौरान डॉक्टर स्वतंत्र सिंह एमबीबीएस एमडी ने बच्चों का जनरल चेकअप किया। डॉ अवनीश मिश्रा एमबीबीएस एमएस ऑर्थो स्पेशलिस्ट ने हड्डी की जांच, डॉक्टर मोईज बीडीएस दंत रोग विशेषज्ञ ने दातों की गहन जांच की, डॉक्टर आरबी यादव और डॉक्टर शम्स इस्लाम चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्चों के स्वास्थ्य की गहन जांच की। आई स्पेशलिस्ट ने बच्चों की आंख की जांच की। डॉक्टर टीम ने बच्चों को मेडिकल कार्ड बना कर दिया। इस किडजी मेडिकल कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने किया और बच्चों को उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य ही धन है और किडजी एवं डिफेंस पब्लिक स्कूल बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाता है। यह जानकर मुझे अपार हर्ष हुआ है कि यदि बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी मजबूत बनेगा क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है। स्कूल की प्रिंसिपल जैनव फतम ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। अतः हमारा स्कूल अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें हेल्थ कार्ड प्रदान करता है। ताकि अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को अच्छे से जान सके। और उनके स्वास्थ्य का ख्याल भी रख सकें। मुख्य अतिथि तथा आए हुए सभी डॉक्टर्स का अहमर जमाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.