
गाजीपुर। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्स ने अपना रक्तदान कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती असहाय सतिया देवी की जान बचाई। बता दें कि सतिया देवी को ओ.पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी। लेकिन इनके परिवार में ब्लड देने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था। ब्लड कम होने के कारण मरीज सतिया देवी की हालत गम्भीर बनती जा रही थी। जिसकी जानकारी समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह को हुई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टॉप नर्स प्रियंका मौर्या को ब्लड बैंक आकर अपना ब्लड दान करने को कहा। वीरेंद्र के बात सुन तत्काल नर्स ने आकर अपना रक्तदान किया और मरीज सतिया देवी को दे दिया।