
गाजीपुर। विद्यालय बैजनाथ इंटर कॉलेज रौजा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य उदित कुमार मिश्रा साथ उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर, राजदेपुर प्रधान नागेंद्र सिंह यादव (जोगी ) जिला पंचायत सदस्य महेश यादव, विद्यालय की प्रबंधिका आशा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। रैली शहर के खोवा मंडी होते हुए लाल दरवाजा, मिश्रा बाजार चौराहे पर पहुंचा। जहां पर प्रधानाध्यापिका डॉo पूजा श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल के मूर्ति पर माला अर्पण किया। इसके बाद रैली महुआ बाग, सकलेनाबाद होते हुए रौजा ओवरब्रिज के रास्ते विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका समस्त सुभाष चंद्र, राधेश्याम, बाल कृष्ण राय , संतोष कुमार , मनीष मोहन, हरेंद्र यादव , सत्यम, रवि कुमार , संदीप पाण्डेय ,रामजीत आकाश, बंदना राय, कुसुमलता, शगुफ्ता, श्वेता, व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।