हर घर तिंरगा हर घाट तिंरगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लिया संकल्प

गाजीपुर। जिला गंगा समिति के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत हर घर तिंरगा हर घाट तिंरगा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को दादरी घाट, राजकीय महिला पी जी कालेज एवं सैदपुर विकास खण्ड के पटना गंगा घाट पर किया गया। जनपद के ददरीघाट पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जहा युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं मां गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। राजकीय महिला पी जी कालेज में बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर गंगा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही सैदपुर विकास खण्ड के पटना गंगा घाट पर गंगा दूत एवं गंगा प्रहरियों ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा के स्वच्छता की शपथ ली। सहायक प्रोफेसर डॉ संतन कुमार ने कहा कि मां गंगा सिर्फ नदी नही बल्कि जीवन दायिनी है। हर घाट पर तिंरगा के साथ ही हर घाट को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना है। प्रभागीय निदेशक प्रदीप ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिंरगा हर घाट तिंरगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा, गंगा शपथ, एवं अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। सभी के प्रति आभार जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया। इस अवसर पर अजय, रविकांत नागर, वकील निषाद, प्रद्युम्न, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.