
गाजीपुर। 19 अगस्त को विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लार्ड कार्नवालिस मक़बरा, गोराबाजार में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 तक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माडल शूट, कैंडिड फोटोग्राफी, सिनेमेटिक वीडियो, ट्रेडिस्नल फोटो वीडियो को शूट किया गया। इस दौरान एसोसिएशन ने पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिस नॉर्थ इण्डिया जयंती जैन रहीं।कार्यक्रम में गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिशन के संरक्षक गुड्डू केसरी, जिला प्रभारी संजय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेथ, महामंत्री पवन, कोषाध्यक्ष सोनू जायसवाल, मिडिया प्रभारी मनीष, मंत्री संजय एवं संगठन मंत्री गौरव सहित अन्य उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर केसरी (अध्यक्ष) और संचालन अंशुल प्रजापति ( सोशल मीडिया प्रभारी) ने किया।