
गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली एवं कायस्थ एकता फाउंडेशन गाजीपुर द्वारा नगर में स्थित रघुवंशी पैलेस में रविवार को जिले के समाजसेवीयों, शिक्षाविद, कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों का सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर संगीता बलवन्त (पूर्व राज्यमंत्री) विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी) रहे। इस कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वाले में पत्रकार विनय यादव, सुशील तिवारी, दीपक, लक्ष्मीकान्त, राशिद अन्सारी, अनुप राप, प्रमोद सिन्हा और विद्यार्थीयों में अंशिका, आदेश, स्मृती, तनिष्का, शुभ्रा और शिक्षा के क्षेत्र में अमरनाथ तिवारी, अजय आन्नद, अनुश्री और कला के क्षेत्र में लव-कुश तिवारी, जयति जैन, प्रदीप राय समाज सेवी सविता सिंह, आसिफ खान, निशांत सिंह, कृष्णनन्द उपध्याय, रविशंकर, छतशाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, शीर्षदीप शर्मा, रविशंकर, विदुशेखर, रजनीश मिश्रा, अभिषेक यादव, मोहित सिंह, राजन, विकास यादव, उपेन्द्रकुमार, संजीव अरुण कुमार, उरुज फातमा, अहमद नवाज शामिल रहे। इस अवसर पर कायस्थ महासभा के अरुण श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, दीनानाथ श्रीवास्तव, शिवशंकर सिन्हा, शशिकान्त, संजय जेवराई, केशव प्रसाद, सोनी श्रीवास्तव, सुनीता व अन्य लोग उपस्थित रहे।