मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे स्टांप विक्रेता

गाजीपुर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन शुक्रवार को हड़ताल पर रहा। इसी क्रम में 25000 स्टांप वेंडर्स के हितों की अनदेखी और स्टॉक होल्डिंग की नीति को लेकर एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्टांप विक्रेताओं ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के स्टांप एवं निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल को अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन और हड़ताल के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। पांच सूत्रीय मांगों में स्टांप पेपर की फोटो कॉपी स्कैनिंग करते हुए हो रही चोरी को रोकने हेतु सेफ्टी फीचर्स लगाने की मांग की गई क्योंकि स्टाक होल्डिंग चोरी होते हुए राजस्व को रोकने में विफल साबित हो रही है।

अन्य मांग में समस्त स्टांप वेंडर्स को पहचान पत्र मुहैया करवाने, एक लाख के सापेक्ष ढाई सौ रुपए का कमीशन भुगतान स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन से दिलवाने, पूर्व की भांति फिजिकल स्टांप एवं ई स्टांप समानांतर रखा जाए। कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर निर्माण कराते हुए ई स्टांप की बिक्री सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन करियों ने कहा कि स्टॉक होल्डिंग के अधीन कार्य का किया जाना मुश्किल है और असुरक्षा की भावना भी पनपती जा रही है। बता दें कि ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन लगातार वेंडर्स के हित में कार्यरत रहा है। इस दौरान धरना प्रदर्शन करने वाले स्टांप विक्रेताओं में राजा, संजय गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, दया वर्मा, मो आजम, सतीश गुप्ता, महेंद्र राय, आशीष गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, रामबिलास यादव, अनिल तिवारी, इंद्रजीत यादव, किशन गुप्ता, मथुरा और मो जमशेद सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.