मिलावटी खाद्य पदार्थ की पकड़ी गई गाड़ी, डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) – II  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आर0सी पाण्डेय ने बताया है कि रविवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कैम्प कार्यालय द्वारा सूचना दी गई कि एक वाहन में मिलावटी खाद्य पदार्थ वितरण व विक्रय हेतु संग्रहित है, जिसे नंदगंज कोतवाली पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आर. पी. सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं गुलाब चन्द गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा कोतवाली जाकर निरीक्षण किया गया। मौके पर वाहन संख्या UP65 JT0719 चालक हनुमान यादव नि0 कटघरा खादीमन था। नंदगंज पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां हैं जिनके निमार्ता -माँ वैष्णों नंदिनी फूड प्रोडक्ट्स प्रा0 लि0 एग्रोपार्क यू पी एस आई डी सी करखियाव वाराणसी हैं। मौके पर वाहन में पायी गई मिठाइयों में मिलावट का संदेह होंने पर गुलाब चन्द गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वीट आफ सेमोलिना (डोडा ), छेना स्वीट्स, मिक्स बर्फी के कुल तीन संग्रह कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उ0 प्र0 लखनऊ प्रेषित किया जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.