

गाजीपुर। महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम के एक्टिविटी हॉल में शुक्रवार को दो दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० शान्ति स्वरूप सिन्हा (असि० प्रो० फैकल्टी ऑफ विजुअल आर्ट बी0एच0यू0 ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० मनीष अरोड़ा (असि० प्रो० फैकल्टी ऑफ विजुअल आर्ट बी०एच०यू०) के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस कला प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के छात्रों ने अपनी चित्रावलियों का प्रदर्शन किया। जिसमें कला व आर्ट एण्ड काफट से संबंधित कलाकृतियों में भारतमाता, पेड़ लगाओ देश बचाओ, गंगा स्वच्छता अभियान, बालश्रम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि प्रदर्शित की गयी। इस कला प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र चन्द्रयान- 3 एवं धोनी का व्यक्तिचित्र रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा व सह प्रबंधक संध्या कुशवाहा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कला प्रर्दशनी में लगायी गयी कलाकृतियों में जीवन की अभिव्यक्ति स्पष्ट झलकती है। इन कलाकृतियों के माध्यम से समाज को अप्रत्यक्ष रूप से बदलने का प्रयास किया गया है।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ० मनीष अरोड़ा ने कहा कि चित्र की भाषा इतनी सरल एवं सहज होती है कि इसे शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों ही बड़ी सहजता से समझ लेते है। यदि हम चाहे तो घर में पड़ी बेकार चीजों का प्रयोग कर हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कला के क्षेत्र में करते हुए नयी चीजों का निर्माण कर सकते हैं। यदि हम प्रसन्नता के साथ कोई कार्य करते हैं तो निश्चित उस कार्य में विशिष्टता दिखाई देती है। जो हमें यहा कला प्रदर्शनी में देखने को मिला। अतिथि के द्वारा राखी मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, हरि कुशवाहा, महजबीन बानों, अनिल कुशवाहा व राजीव गुप्ता ( कला शिक्षक) धनलक्ष्मी वर्मा, दिनकर सिंह एवं अन्य शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए छात्रों एवं कला शिक्षकों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने किया।
