
गाजीपुर। सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर ने बताया कि 9 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे जनपद न्यायालय में दसकक्षीय सभागार में न्यायाधीश की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया जायेगा। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि इस लोक अदालत में लंबित इस चलन और लंबित वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय में आयोजित इस लोक अदालत में पहुंदे और अपने लम्बित ई-चालान और वादों का निस्तारण कराएं। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में प्रातः 10ः15 बजे पहुचने का कष्ट करें।