डीएम ने छात्र छात्राओं को दिया प्रतिभा सम्मान पत्र

गाजीपुर। उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के हितार्थ संचालित उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, राजातालाब, वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा-6 में प्रवेश हेतु निर्धारित 80 सीटों में से गाजीपुर के कुल 41 बच्चों का चयन हुआ है। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शुक्रवार को सभी नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को राइफल क्लब में प्रतिभा सम्मान पत्र वितरण एवं माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया। जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पंचेश्वरी द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०. गाजीपुर राजेश यादव को बुके देकर स्वागत किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोविड-19, महामारी के दौरान अनाथ हो चुके बच्चों के भविष्य को संवराने के लिए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘अटल आवासीय विद्यालय‘‘ है। अटल आवासीय विद्यालय में इन बच्चों को मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ करसड़ा, राजातालाब, वाराणसी में स्थित “अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि विद्यालय में प्रवेशित सभी छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेंगी।

सभी छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिसर में ही आवास, भोजन, स्टेशनरी इत्यादि दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीणं बच्चों का प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाता है। इस योजना हेतु बोर्ड में पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक, जो न्यूनतम 3 वर्ष सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, पात्र हैं। योजनांतर्गत पंजीकृत ऐसे श्रमिक के अधिकतम 2 बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने हेतु पात्र होंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.