वीर अब्दुल हमीद का मनाया गया शहादत दिवस, दी गई श्रद्धांजलि

वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस पैतृक गांव धामपुर के शहीद पार्क में मनाया गया

गाजीपुर। जखनिया (दुल्लहपुर) वर्ष 1965 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भीषण युद्ध में पाकिस्तान को अमेरिका से मिले सात पैटर्न को नष्‍ट करने वाले दुल्‍लहपुर क्षेत्र धामुपुर निवासी वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस 10 सितंबर को उनके पैतृक गांव धामपुर में उनके नाम से बने शहीद पार्क में मनाया गया। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देने मुख्य अतिथि मोसीम रजा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, त्रिवेणी राम, जखनिया विधायक वेदी राम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजक वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल हसन और उनके पोते परवेज आलम के द्वारा किया गया।

39 जीआरसी की तरफ से ब्रिगेडियर राजीव नारायण विशिष्ट सेवा मेडल एवं कर्नल कुमार मनोज सिंह सहित अन्य सेना के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर सलामी देते हुए माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। हर साल आर्मी की तरफ से यहां पर बैंड की धुन और सलामी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जखनिया विधायक वेदी राम ने कहा कि शहीद के सम्मान में गांव में वीर अब्दुल हमीद के नाम से प्रवेश द्वार एवं शहीद के पार्क को पर्यटक स्थल की मांग शासन से कर रहा हूं। इसकी आवाज मैं विधान सभा में उठा चुका हूं ,जल्द ही शासन से अनुमति मिल जाएगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.