
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की टीम द्वारा किया गया राजकीय कार्यालय का भ्रमण

ग़ाज़ीपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर के जनपद के राजकीय कार्यालय में गुरुवार को जनसंपर्क व भ्रमण किया गया।कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बीच राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद का अधिवेशन 29 सितंबर 2023 को 2 वर्ष पूर्ण होने वाला है, व परिषद की नियमावली है,कि 2 वर्ष उपरांत अधिवेशन होना चाहिए।जिसके सापेक्ष या कार्यालय का भ्रमण कर किया जा रहा है।अक्टूबर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन संपन्न करने का निर्णय लिया गया है।उसी के उपरांत आज भ्रमण किया जा रहा है।भ्रमण टीम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आलोक राय, सुभाष सिंह, विवेक सिंह,शम्मी, अमित कुमार, विजय सिंह, राजेश सिंह, अभय सिंह, दिनेश यादव, पी0जी0 कॉलेज, वन विभाग, परिवहन विभाग, वाणिज्य कर, कोषागार, जिला पंचायत,आदि मौजूद रहे।