चोरी से विद्युत उपभोग करने वालों को अंतिम चेतावनी

विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार पहुंचा टाउनहॉल, अधीक्षण अभियंता ने जाना कैंप का हाल, कर्मचारियों को दिया निर्देश


गाजीपुर। विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार के इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति, मीटरिंग बिलिंग, राजस्व संग्रह में आ रही समस्याओं को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान की जा सके। इसी कड़ी में रविवार को विद्युत विभाग का कैंप शहर क्षेत्र के टाउन हॉल पर लगाया गया, जिसमे इस अभियान के तहत 110 लोगो का घर के अंदर से मीटर बाहर लगाया गया। सभी लोग अंदर से बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़े गए। जिनको अंतिम चेतावनी देते हुवे भविष्य में दोबारा चोरी ना करने की सलाह दी गई। अधीक्षण अभियंता पुरनचंद्र ने बताया कि टाउन हॉल पर रौजा उपकेंद्र की टाउन नंबर 2 फीडर की लाइट जाती है, जिसमे सबसे ज्यादा लाइन लॉस इसी फीडर पर है जिनमे हमारे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पिछले पांच दिनों से विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार के तहत कांबिंग किया जा रहा है।

इस मुहल्ले में लगभग 92% विद्युत चोरी हो रही है, जिसमे ऐसे लोगो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विजिलेंस टीम को भी निर्देशित कर दिया गया है कि दिन रात कभी भी इस फीडर पर रेड डालकर विद्युत चोरी करने वाले के खिलाफ सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराया जाय। विद्युत चोरी करते हुवे पकड़े गए उपभोक्ताओं का राजस्व निर्धारण तत्काल बनाकर भेजा जाय ताकि सही उपभोक्ताओं को हम सही से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दे सके एवं लाइन लॉस में कमी हो सके। कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। जब तक की लाइन लॉस 90% से घटकर 30% न हो जाय। इस कैंप में मुख्य रूप से मीटर एक्शियन प्रदीप त्यागी, शहर एसडीओ सुधीर कुमार, रौजा जेई, अश्वनी पटेल, सुपरवाइजर विनय तिवारी, शिवशंकर कश्यप, जीएमटी अश्वनी सिंह, वेदांत त्रिपाठी, अजय विश्वकर्मा, अरविंद राज सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.