चिंतन शिविर में ब्लाक के विकास की बनाई गई रणनीति, डीएम ने कहा….

गाजीपुर। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी विकास .खण्ड विरनों के विकास के लिए ब्लाक डेवलेपमेंट स्टेटजी निर्माण हेतु चिंतन शिविर का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा विकासखंड विरनो का चयन आकांक्षात्मक विकासखंड के अंतर्गत किया गया है। इस हेतु नीति आयोग के निर्देश पर विकास खंड विरनो की विकास रणनीति बनाने हेतु विकासखंड स्तर पर आज चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। चिंतन शिविर में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सामाजिक विकास, आधारभूत ढांचा के विकास हेतु रणनीति पर चर्चा की गई एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिये गये, जिससे यहां विभागीय योजनाओ के संचालन एवं क्रियान्वयन पर सही रणनीति बन सके। सम्बन्धित अधिकारियो ने अपने-अपने विभागीय पैरामीटर्स से लोगो को विस्तारपूर्वक अवगत कराया जिन पर कार्य किया जा रहा है।

चिंतन शिविर मे ब्लाक प्रमुख से लेकर ग्राम प्रधानो ने अपने-अपने सुझाव को रखा। जिसमे प्रमुख तौर पर सी एच सी विरनो मे डेन्टल चिकित्सक, एक्स-रे एंव अल्ट्रासाण्ड मशीन की उपलब्धता, गरीब बच्चियों को कक्षा 8 के बाद निजी विद्यालयो में दाखिले हेतु 25 प्रतिशत पंजीकरण, ब्लाक स्तर पर बालिका इण्टर कालेंज की स्थापना एंव पात्र लोगो को पेशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अपने सुझाव दिये गये। चिंतन शिविर में आगनबाड़ी रमावति सिंह के द्वारा जिलाधिकारी के पूछे गये विभागीय प्रश्नो का उचित जवाब देने पर जिलाधिकारी ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं अन्य आंगनवाडी कार्यकत्री को भी इनसे सीख लेने की बात कही। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, एम एल सी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी सी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विरनो, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरनो एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी, ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.