

गाजीपुर। मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और ओजश्वीनी फाउंडेशन के अंतर्गत क्वींस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय ब्यूटीशियन सर्टिफिकेट कोर्स के दूसरे दिन कार्यक्रम की प्रशिक्षक आयुश्री सिंह ने छात्राओं को स्किन (त्वचा) के प्रकार के बारे में बताया और समझाया की त्वचा तैलीय, सुखी और नॉर्मल 3 प्रकार की होती है और तीनो की ही देखभाल के तरीके भी अलग अलग होते हैं। आगे उन्होंने स्किन प्रॉब्लम्स बताए जिसमे उन्होंने एलर्जी, डार्क सर्कल्स, झुर्रियाँ, कील मुहांसे और एक्ने के बारे में विस्तृत जानकारी दी व घरेलू उत्पादों का प्रयोग करके कैसे इन समस्याओं से निजात पाई जा सकती है यह भी बताया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से फेस शीट मास्क भी बनवाया, जिससे न वो सिर्फ खुद को साफ और सुंदर बना सकती हैं बल्कि यह उनके लिए रोजगार के दरवाजों को भी खोलेगा। अंत में उन्होंने फेशियल की जानकारी दी व त्वचा प्रकार के आधार पर 3 छात्राओं का चुनाव कर उन पर फेशियल का डेमो दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सविता भारद्वाज ने कार्यशाला का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की प्रशिक्षण टीम व प्रतिभागियों की संलग्नता देखते हुए खूब प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा सिंह द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 280 से अधिक छात्राएं व महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

