
गाजीपुर। आधार सीडिंग की बैठक शुक्रवार को रायफल क्लब सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने अनुश्रवण समिति के सदस्यों को प्रगति बढ़ाने हेतु कड़े निर्देश दिये, जिसमें बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से बच्चों के आधार बनाने की प्रगति में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि आगामी बैठक में आधार आपरेशन की प्रगति बढ़ी हुई होनी चाहिए।
