
गाजीपुर । सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य कल जनपद के गंगादास बाबा विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जहां करीब 1015 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य कल दोपहर 12 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य ग़ाज़ीपुर पहुचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमेश प्रजापति ने प्रेस वार्ता कर दी ।उन्होंने बताया कि 90 से 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य सम्मानित करेंगे।उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक जै किशन साहू, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी, सैदपुर विधायक अंकित भारती, अध्यक्ष सुल्तानपुर अंबेडकर नगर विनोद प्रजापति, दारा सिंह प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक अक्षत राज प्रजापति है।