शाह फैज स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

गाजीपुर। सोमवार को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को गाँधी जयंती व शास्त्री जयंती की बधाई दी एवं दोनों नेताओं के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात अध्यापिकाओं ने गाँधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन ते’ एवं ‘रघुपति राघव राजाराम’ को गाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग समय को अपने लिए बदलते हैं परन्तु गाँधी जी ने समय को पूरे संसार के लिए बदल दिया। इसी क्रम में विद्यालय के अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक सीता राम भारद्वाज ने लाल बहादुर शास्त्री के बारे में एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक बार शास्त्री जी ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया व बैंक मैनेजर से फॉर्म भरने के लिए कहा। बैंक मैनेजर ने सबका काम रोक कर तुरंत फॉर्म भरा और ले कर उनके पास पहुँच गए।

जिस पर शास्त्री जी नाराज़ हुए और बोले कि मेरा काम बाकी जनमानस के काम को रोक कर पहले करने कि क्या ज़रूरत थी ? इसके अतिरिक्त और भी बहुत से ऐसे किस्से बताये जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी कर्मचारियों ने विद्यालय की सफाई की। इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, को-ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी, प्राइमरी इंचार्ज चांदना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा एवं समस्त शैक्षिणक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.