

गाज़ीपुर। सदर ब्लाक के ग्राम सभा बयपुर स्थित गंगादास बालिका विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। समारोह आजाद भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रमेश प्रजापति रहे। इस दौरान अंबेडकर विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अक्षत प्रजापति ने जिले के एक हजार मेधावी बच्चों की प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य को शामिल होना था, परंतु स्वास्थ्य खराब होने के कारण समारोह में नही आ पाए। इस कार्यक्रम में सदर विधायक जै किशन साहू की उपस्थिति में बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, रामधारी यादव, अशोक बिंद, रुद्रेश प्रजापति, वीरेंद्र यादव, डा. श्याम प्रकाश प्रजापति, अजय प्रजापति, विनोद बिंद, लालजी प्रजापति, जनार्दन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

