एसपी ने किया जागरूक, कहा- कोई भी समस्या हो तो तत्काल दें सूचना

गाजीपुर। भुडकुडा थाना क्षेत्र के माता तेतरी देवी सच्चिदानंद पीजी कॉलेज अलीपुर मदरा जखनियां में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा एसडीएम जखनियां की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, गांव की महिलाओं तथा बालिकाओं, एएनएम, आशा कार्यकत्री, बीसी सखी तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया।

साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एसडीएम जखनिया, क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा, थानाध्यक्ष भुडकुडा तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.