शौर्य जागरण यात्रा का विहिप और बजरंग दल करेगा स्वागत

गाज़ीपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की तत्वाधान में शुरू की गई शौर्य जागरण यात्रा रविवार के दिन जनपद में प्रवेश करेगी। यात्रा 30 सितंबर के दिन सोनभद्र जिले के ज्वाला देवी मंदिर से शुरू की गई। शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य अमर बलिदानियों को याद करना है। विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि शौर्य जागरण का मुख्य उद्देश्य अमर बलिदानियों के विषय में बताना। युवाओं को जागरूक करना व हिंदू धर्म की महत्ता को बताना है। विहिप व बजरंग दल द्वारा यात्रा का स्वागत शाम छः बजे हंसराज पुर में किया जाएगा। उसके पश्चात जंगीपुर, रौजा, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, झन्नु लाल चौराहा, महुआबाग होते हुए माधव सरस्वती विद्यालय तक जाएगी। यात्रा का समापन दस अक्टूबर को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विद्यालय में सभा के पश्चात संपन्न होगी। उक्त बातें विहिप जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके दी गई। इस मौके विपिन श्रीवास्तव, विनीत सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय, पंकज तिवारी, रवि गुप्ता, रविराज हिंदू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.