
गाज़ीपुर।शिक्षणेत्तर गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यधिक सहायक होती हैं। विद्यार्थियों की वास्तविक दीक्षा पठन-पाठन के साथ विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों को अपने जीवन में उतारने और उत्साह के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ाने में होती हैं। नए विद्यार्थी महाविद्यालय की गतिविधियों और यहां के रीति-रिवाज और मूल्यों को अपने अंदर अपनी वरिष्ठ साथियों से सीख कर आत्मसात जरूर करेंगे।विद्यार्थी में स्वस्थ और तनावमुक्त रहेंगे। उपरोक्त बातें प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की ओर से आयोजित ‘नवागत स्वागत’ के अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान परिषद के प्रभारी डॉ शिव कुमार ने किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और स्वागत गीत से हुई। मनोविज्ञान परिषद की छात्राओं ने टीका और लघु उपहार के माध्यम से अपनी छोटी बहनों का स्वागत किया। वरिष्ठ छात्राओं ने रंगारंग गीत, नृत्य एवं कविताओं एवं नाट्य प्रस्तुतियों से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी नवागत बहनों का रंगारंग समारोह पूर्वक स्वागत किया। साक्षी कुमारी, अंजलि अग्रहरी, शांति सोनी, सोना तिवारी, अनुकृति ने एकल नृत्य प्रस्तुतियां दी, तो सुप्रिया- दीक्षा ने भूत नृत्य; प्रियंका अंजलि सोना तिवारी ने बॉलीवुड मिक्स नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। छात्राओं ने प्रवेश से लेकर पढ़ाई, परीक्षा, परिणाम और मस्ती तक के विद्यार्थी जीवन को एक संगीतमय नाटक के रूप में प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत जीत लिया।

छात्राओं ने फ्रेशर्स को कैटवॉक, बैलून गेम, म्यूजिकल चेयर आदि के माध्यम से शांति सोनी को मिस् फ्रेशर, अंजलि अग्रवाल को ग्रेट स्माइल, मंजरी खातून को मिस जीनियस एवं साक्षी कुमारी को ग्रेट परफॉर्मर के रूप में चयनित किया। उपस्थित अध्यापकों द्वारा तियारा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन रितु यादव एवं मालती द्वारा तथा संयोजन मनोविज्ञान परिषद की छात्राओं पूर्णिमा, मुस्कान, सुप्रिया, जिया, पायल,बुशरा खान, रिश, बुशरा अली आदि छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अकबरे आजम, डॉ अनिता कुमारी, डॉ विकास सिंह, डॉ शिखा सिंह, डॉ नेहा कुमारी, डॉ सारिका सिंह, डॉ संगीता, डॉ पीयूष सिंह आदि उपस्थित रहें।

