
गाजीपुर। मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महिला पीजी कॉलेज में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई तथा अमृत कलश में विद्यालय परिसर की पवित्र मिट्टी डाली गई। अंत में एनएसएस के नोडल अधिकारी डा .अमित यादव ने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ गजनफर सईद एवं डॉक्टर संगीता मौर्य, डॉक्टर शशि कला, डॉक्टर सारिका सिंह, डॉक्टर विकास सिंह, राघवेंद्र सिंह, स्वयं सेवक खुशबू वर्मा शास्वत आदि उपस्थित रहे।
