समस्याओं को लेकर डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल


शिक्षकों का वेतन और पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित करने की मांग


डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, समस्याओं के निस्तारण की मांग


गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला। प्रादेशिक मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि डीएम के निर्देश के बावजूद शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। पदाधिकारियों का कहना था कि जिलाधिकारी ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कराने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई वार्ता नहीं हो सकी है। अध्यापकों व कर्मचारियों की अनेक समस्यायें, जिनमें वेतन, अवशेष धनराशि, प्रोन्नत वेतनमान व चयन वेतनमान, स्थानान्तरण की प्रक्रिया, नई पेंशन योजना में सरकार का 14 प्रतिशत अंशदान व अध्यापकों के वेतन से 10 प्रतिशत की धनराशि उनके प्रान खाते में नहीं भेजी जा रही है। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन हिन्दू समाज के लोग शास्त्र के अनुसार अपने पितरो को याद करते हुए श्राद्ध कार्यक्रम करते है। ऐसे अवसर पर पूर्व में परिषदीय विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में विभाग द्वारा अवकाश घोषित किये जाते रहे है। विगत वर्ष विभाग द्वारा घोषित अवकाश तालिका में पितृ विसर्जन के अवसर पर अवकाश घोषित नहीं हो रहा है। तत्काल घोषित कराने की मांग की गई। कई शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने की स्थिति में शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्यक्त है। प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश चन्द्र दुबे, राणा प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश राय, कुंवर अविनाश गौतम, डा. रियाज अहमद, रत्नेश कुमार राय, अमित कुमार राय, विवेकानंद गिरी, अंजनी कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.