छात्र नेताओं ने बजाया थाली,धरना जारी

ग़ाज़ीपुर। पीजी कॉलेज के प्रांगण में छात्रों ने छठवें दिन मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। सभी छात्रों ने छात्रहित में उठाए गके मुद्दों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने के लिए धरना स्थल पर थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि छात्र विगत् छः दिनों से 32 सूत्रीय मांगों के संबंध में धरना दे रहे हैं ।

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा संघर्षरत छात्रों के मांग पर विचार एवं उनसे वार्ता करने हेतु धरना स्थल पर उनके द्वारा गठित तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में डाँ एस.एन.सिंह, डॉ रामदुलारे व डॉ गोपाल यादव के मौखिक प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया कि जब तक वास्तविक रूप से धरातल पर लिखित वार्ता परिचर्चा पर विचार नहीं होगा,तब तक हम सभी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

छात्रों कि प्रमुख मांग मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने, प्राचार्य के महाविद्यालय में समय से आने कि मांग, टीसी चरित्र शुल्क कम करने कि मांग,बीपीई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रवेश लेने,अवैध वसूली बंद करनें, फीस वृद्धि वापस लेंने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकें उपलब्ध कराने, कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना और नई फीस विवरण उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड फीस कम करने, कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बनाने, स्नातक द्वितीय,तृतीय स्नातकोत्तर द्वितीय में प्रवेश फार्म शुल्क निशुल्क करने, आरो वाटर मशीन लगाने कि मांग,महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनायें तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी समय से आने व विभाग खोलने सहित आदि मांग है।

धरना में शामिल छात्र नेता आकाश कुमार चौधरी,शनि साहनी,अमृतांश बिंद,,निलेश बिंद,कृष्णानंद शर्मा,समर सिंह यादव,सत्यम शर्मा,शिवम कुशवाहा,धनंजय कुशवाहा,प्रिंस प्रजापति,विकास यादव,हरिओम तिवारी,शैलेश यादव,अभिषेक यादव,आकिब खान,जितेंद्र राय,धीरज सिंह,दीपक कुमार,गोलू यादव,संजीत कुमार,शिवा रावत,विवेक कुमार,आरती बिंद,पीयूष कुमार,उपेंद्र कुशवाहा,सूरज कुमार ,संदीप चौहान,राकेश यादव,ईश्वर यादव,अमन अंसारी,रविकांत यादव,सुजीत यादव,अनूप यादव ,प्रशांत कुमार बिंद,अरविंद कुमार निषाद,राहुल कुमार ,निखिल राज भारती,विवेक कुमार आर्या,अरूण प्रजापति,आदित्य कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.