शाह फैज स्कूल में मना विजयादशमी का त्यौहार, हुआ रावण का दहन

गाजीपुर। ‘धर्म की विजय हो अधर्म का नाश हो’ इस विचार को सार्थक बनाते हुए शाह फैज़ विद्यालय में विजयादशमी का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12 की छात्रा शुभ्रा पांडेय द्वारा गाये गए भजन ‘राम आएंगे ‘ व देवी दुर्गा स्तुति ‘अयीगिरि नंदिनी’ से किया गया। इस दौरान कक्षा 12 के ही छात्र अश्विनी यादव ने नवरात्रि का महत्व बताया और यह भी बताया की देवी दुर्गा की आराधना क्यों की जाती है। कक्षा 1 के छात्र छात्राओं ने श्री राम परिवार की मनोरम झांकी प्रस्तुत की तथा बुराई के प्रतीक रावण को भी प्रस्तुत किया साथ ही उनके द्वारा अत्यंत मनोरम गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने एक विशेष प्रार्थना की व उनके द्वारा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन भी किया गया। इस दृश्य को देखकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल बना रहा। निदेशक का कहना है कि प्रत्येक मनुष्य को क्रोध, लोभ, मोह, ईर्ष्या एवं अंहकार जैसी भावनाओं का अंत कर इसके स्थान पर प्रेम, सद्भावना, त्याग एवं विनम्रता जैसे गुणों का विकास करने की ज़रूरत है एवं आपसी मतभेद को समाप्त करने की आवश्यकता है, ताकि देश और समाज का कल्याण हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य प्रीति उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी, उमेश सिंह, सिमरन जायसवाल, श्याम कुमार शर्मा, मक़सूद, मुन्ना एवं विसर्जन का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा, अध्यापक अंकुर श्रीवास्तव, पुष्पा राय, आशुतोष पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव एवं अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.