

गाजीपुर। शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मिशन शक्ति फेस-4 के तहत रायफल क्लब सभागार में रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में 51 आंगनबाड़ी की बालिकाओं का कन्या पूजन करते हुए उन्हें बैग लेखन सामग्री व पोषण सामग्री तथा फल की टोकरी देते हुए कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण, अधिकारी जिला प्रोबोशन अधिकारी तथा सुभाष नेहरू युवा केंद्र उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बालिकाओं का पूजन करते हुए उन्हें उपहार भेंट दिया।

